Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी के ‘अच्छे दिनों’ में गरीबों के पेट पिचके : लालू

मोदी के ‘अच्छे दिनों’ में गरीबों के पेट पिचके : लालू

पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तथाकथित ‘अच्छे दिनों’ में जहां एक ओर गरीबों के पेट दिन-प्रतिदिन पिचक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के पेट फूल रहे हैं।

लालू ने सोशल साइट फेसबुक पर अपने वॉल पर लिखा, “मोदी के तथाकथित अच्छे दिनों में मंहगाई से गरीबों के पेट दिन-प्रतिदन पिचक रहे हैं और भाजपा नेताओं के पेट फूल रहे हैं।”

विपक्षी दलों द्वारा लगातार उनकी छवि को लेकर किए जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने कहा कि लखनऊ में चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चुटकी लेते हुए कह दिया था कि “लालू बोलता है कि मैं बिहार की सड़कों को हेमामालिनी के गालों जैसा चिकना बना दूंगा।”

उन्होंने लिखा, “किसी को अगर कोई हल्की बात कहनी है और मजाक उड़ानी है तो वह बात मेरे मुंह में डाल देते हैं।”

लालू ने आगे लिखा, “ये बात मेरे मुंह में डालकर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए छापी गई थी और सभी लोगों को लगा कि मैंने ही ऐसा कहा है। कुछ लोगों को अपना धंधा चलाने के लिए मसाला मिल जाता है। मेरी छवि बिगाड़ने के लिए क्या-क्या नहीं किया, पर इनको क्या मिला, गरीब-गुरबों ने हर बार अपने वोट की चोट से इनको मुंहतोड़ जवाब दिया है।”

मोदी के ‘अच्छे दिनों’ में गरीबों के पेट पिचके : लालू Reviewed by on . पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है Rating:
scroll to top