दुबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किए गए नए तेज गेंदबाज केसरिक विलियिम्स ने कहा है कि उनके लिए गेंदबाजी में विविधता अहम साबित होगी।
वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनके पास तेजी के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि खेल के छोटे प्रारूप में अलग-अलग तरह ही गेंद डालना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने गुरुवार को कहा, “धीमी गेंद डालना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत और अभ्यास की जरुरत होती है। इसके लिए मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं।”
इस गेंदबाज ने कहा, “मेरे पास तेजी है, मैं 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, यह मेरी ताकत है। इस क्रिकेट में आपको विविधता की जरुरत होती है और मैं छह गेंदें अलग तरह से फेंकने की कोशिश करुं गा।”
विलियम्स ने कहा, “इस पर मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। यह स्वाभविक नहीं आती, इसके लिए मेहनत करने की जरुरत है।”