शंघाई, 29 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के फारवर्ड हल्क जल्द ही चीन के फुटबाल क्लब शंघाई एसआईपीजी से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
हल्क के साथ एसआईपीजी का चार साल का करार 5.5 करोड़ यूरो (6.09 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड राशि में हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 29 वर्षीय खिलाड़ी का जेनित सेंट पीटर्सबर्ग क्लब से चीन के क्लब में शामिल होना एलेक्स टेक्सीरिया के जियांग्सु सुनिंग क्लब से जुड़ने के लिए की गई राशि के भुगतान के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
जियांग्सु क्लब के साथ एलेक्स का करार 5 करोड़ यूरो में हुआ था।
हल्क अगर बुधवार को होने वाले शारीरिक परीक्षण में सफल हो जाते हैं, तो वह एसआईपीजी के साथ आधिकारिक रूप में करार करेंगे।
ब्राजील के साथ हल्क ने 48 मुकाबले खेले हैं और उसमें 12 गोल दागे।