शंघाई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक यहां जारी शंघाई रोलेक्स मास्टर्स टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
जोकोविक ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में कनाडा के वासेक पास्पीसिल को हराया। जोकोविक ने यह मैच एक घंटे 20 मिनट में 6-4, 6-4 से जीता।
क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना विश्व के 110वें वरीयता प्राप्त जर्मनी के मिस्का ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स को हराकर यहां तक का सफर तय किया है।