कोलकाता, 22 मार्च (आईएएनएस)। विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ग्रैंड मास्टर चीन के लू शांग्लेइ जारी अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट में रविवार को सातवें दौर के बाद भारत के सूर्य शेखर गांगुली और इंग्लैंड के निजेल शॉर्ट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं। तीनों खिलाड़ियों के छह-छह अंक हैं।
भारत के संदीपन चंदा ने भी पहले दो दौरों में मिली असफलता के बाद वापसी करते हुए बेलारूस के व्लादिस्लाव कोवालेव को हराया और शीर्ष स्थान की रेस में शामिल हो गए।
संदीपन और बेलारूस के ग्रैंड मास्टर किरिल स्तूपाक के बराबर-बराबर 5.5 अंक हैं और दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
वांग चेन के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए गांगुली ने एक्सचेंज के साथ बाजी को नया मोड़ दे दिया। वांग ने भी बाद में एक्सचेंज का सहारा लिया लेकिन इस चक्कर में वह डी पर मौजूद अपना प्यादा को खो बैठे। इसके बाद वांग बिसात पर वापसी करने में सफल नहीं हो सके और उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
दूसरी ओर, लू शांग्लेइ ने भारत के 18 वर्षीय शार्दुल गागरे को हराया।
अंतिम दौर से ठीक पहले के मुकाबले अब सोमवार को खेले जाएंगे जबकि फाइनल राउंड मंगलवार को होगा।