जयपुर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में शहरी प्रबंधन के लिए जापान इंटरनेशनल कॉपोर्रेशन एजेंसी (जेआईसीए) से सहयोग लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जापान में टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के वाइस गवर्नर नोबुहिरो माएदा से मुलाकात के दौरान इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। राजे ने कहा कि राज्य के शहरों में सीवरेज प्रबंधन एवं परिवहन जैसे क्षेत्रों में टोक्यो के अनुभवों का अध्ययन कर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप उसे लागू किया जाएगा।
टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के वाइस गवर्नर माएदा ने कहा कि टोक्यो शहरी प्रबंधन तकनीक राजस्थान के साथ साझा करने में हमें प्रसन्नता होगी। उन्होंने अधिक से अधिक कम्पनियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने का मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया।
मुख्यमंत्री ने टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के ब्यूरो ऑफ सीवरेज का दौरा किया। वहां के अधिकारियों ने उन्हें इसके संचालन और हाईटेक कंट्रोल सेंटर के बारे में जानकारी दी। इस ब्यूरो ऑफ सीवरेज के टैंक की ऊपरी सतह का उपयोग कम्पार्टमेंट बनाकर पा*++++++++++++++++++++++++++++र्*ंग स्थल, मनोरंजन केन्द्र और खेल मैदान के लिए किया जा रहा है। वहां इस पानी को रिसाइकिल कर आरओ संयंत्र के माध्यम से मनोरंजन केन्द्रों में सप्लाई किया जाता है। यहां के कीचड़ को जलाने के बाद उसका उपयोग इंटरलॉकिंग टाइलें, कलाकृतियां और स्मृति चिन्ह बनाने में होता है।
राजे ने यहां की समस्त प्रक्रियाओं का अवलोकन कर इनका राजस्थान में भी उपयोग करने की इच्छा जताई। राजे ने राजस्थान व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ शिंकान्सेन (बुलेट ट्रेन) से नगोया की यात्रा की। जापान के रेल अधिकारियों ने उन्हें इन ट्रेनों की विशेषताओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा है साथ ही टर्न अराउंड टाइम मैनेजमेंट सिस्टम इसकी विशेषता है। नगोया में मुख्यमंत्री ने आईची प्रांत के गवर्नर हिदेकी ओहमुरा द्वारा आयोजित भोज में भाग लिया। यहां दोनों नेताओं ने ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रोनिक्स क्षेत्रों में आईची प्रान्त और राजस्थान के बीच संभावित भागीदारी पर चर्चा की। आईची जापान का एक प्रमुख मैन्यूफैक्च रिंग केंद्र है। इस अवसर पर प्रतिष्ठित नेता, व्यापार जगत के लोग और शिक्षाविद भी मौजूद थे।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल डवलपमेंट के प्रोफेसर डॉ. अया ओकाडा ने भारत के साथ अपने पुराने और मधुर संबंधों को याद किया। ओकाया एंड कम्पनी लिमिटेड के प्रेसीडेंट तोकुइची ओकाया ने प्रान्त के कारोबारियों का आह्वान किया कि वे राजस्थान सरकार द्वारा किये गये रिफॉर्म एवं पॉलिसी पर गौर कर राज्य में निवेश करने के लिए आगे आएं।