मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की फिल्मकार जोया अख्तर ने कहा है शाहरुख खान एक ‘देशभक्त’ हैं और उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना मूर्खतापूर्ण है।
जोया से यहां कुछ नेताओं द्वारा शाहरुख खान पर हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “शाहरुख की देशभक्ति का सबूत देना बहुत मूर्खतापूर्ण है। वह देशभक्त नागरिक हैं। उनके बारे में इस तरह का कुछ भी कहना वेबकूफी होगी और उन्हें करोड़ो लोगों का समर्थन है। शाहरुख अच्छे व्यक्ति हैं।”
सिनेमा, कला और साहित्य जगत के दुनिया भर के कलाकारों के बीच ‘पुरस्कार वापसी’ की प्रवृत्ति पर टिप्पणी करते हुए जोया ने कहा, “मुझे लगता है शांतिपूर्वक विरोध जताने का यही सही तरीका है। मैं उन लोगों का समर्थन करती हूं। अगर मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला होता तो मैंने भी उसे लौटा दिया होता।”