मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 69.11 अंकों की तेजी के साथ 28,292.81 पर और निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 8,745.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.82 अंकों की गिरावट के साथ 28,198.88 पर खुला और 69.11 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 28,292.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,378.56 के ऊपरी और 28,198.30 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.25 फीसदी), भारती एयरटेल (2.69 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.27 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.83 फीसदी) और ओएनजीसी (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे रिलायंस (1.87 फीसदी), कोल इंडिया (0.99 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.97 फीसदी), सन फार्मा (0.53 फीसदी) और सिप्ला (0.35 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.8 अंकों की तेजी के साथ 8,711.20 पर खुला और 38.75 अंकों की तेजी के साथ 8,745.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,767.05 के ऊपरी और 8,703.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 121.38 अंकों की तेजी के साथ 13,397.00 पर और स्मॉलकैप 134.72 अंकों की तेजी के साथ 13,039.04 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.33 फीसदी), धातु (1.92 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.46 फीसदी), रियल्टी (1.42 फीसदी) और वाहन (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों ऊर्जा (0.46 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,644 शेयरों में तेजी और 1,003 में गिरावट रही, जबकि 228 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।