नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट होम प्रोडक्ट मी एयर प्यूरीफायर 2 और फिटनेस वेयरेवल डिवायस मी बैंड 2 उतारा।
मी एयर प्यूरी फायर 2 मी डॉट कॉम पर 26 सितंबर से 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा तथा मी बैंड दो अक्टूबर से 1,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। मी बैंड 2 मी डॉट कॉम पर 27 सितंबर से और अमेजन पर 30 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
श्याओमी के उपाध्यक्ष ह्यूग बर्रा ने यहां बताया, “मी एयर प्यूरीफायर 2 भारत में किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा, जो इस श्रेणी के बाजार को अस्तव्यस्त कर देगी।”
मी एयर प्यूरीफायर 2 वाईफाई के जरिए क्लाउड से जुड़ सकता है तथा यह स्मार्टफोन से मी होम एप (एंड्रायड और आईओएस) पर उपलब्ध होगा।
मी बैंड 2 अब ओएलइडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलती है और यह मी फिट एप के माध्यम से स्मार्टफोन से जुड़ता है, जो एंड्रायड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।
यह बैंड एक्टिविटी और नींद की निगरानी करता है। यह अलार्म से लेकर इनकमिंग कॉल की नोटिफिकेशन देता है। यह एप आपको लंबे समय पर बैठे रहने पर थोड़ा चलने-फिरने की याद भी दिलाता है।