श्रीनगर, 25 मार्च (आईएएनएस)। श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन रविवार को आगंतुकों के लिए खोल दिया गया है।
एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ों के दामन में बसा है।
पुष्पकृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल गार्डन में 1.25 करोड़ ट्यूलिप के बीज बोए गए हैं।
ट्यूलिप गार्डन में दर्शकों 48 किस्म के फूलों का दीदार करने का मौका मिलेगा।
पुष्पकृषि विभाग के राज्यमंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने इस वर्ष कश्मीर में अधिक पर्यटकों के आगमन की संभावना व्यक्त की है।
ट्यूलिप बहुत ही कम समय तक खिले रहने वाला फूल है, जो वसंत में खिलता है और मुश्किल से एक पखवाड़े तक रहता है।