मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म उद्योग के दिग्गज श्रीनिवासन नारायण ने मंगलवार को अपनी अंतर्राष्ट्रीय वितरण कंपनी ‘इनटूइनफोटेनमेंट’ को फिर से लॉंच करने की घोषणा की।
कंपनी ने केन लोच की ब्रिटिश फिल्म ‘आई डेनियल ब्लेक ‘ के वितरण अधिकार को हासिल कर लिया है। यह फिल्म एक अकेली मां और उसके बच्चों के साथ एक 59 वर्षीय बढ़ई की दोस्ती पर आधारित है।
इनटूइनफोनमेंट इंडिया के रूप में वापसी करने वाली कंपनी पहले ‘एल एन्फैंट’ और ‘द बारबेरियन इनवेजंस’ के नाम से वितरण का काम देखती थी।
इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण ने कहा, ” मैंने जब भारत में कला केंद्रित फिल्मों के वितरण के संदर्भ में 2001 में व्यापार योजना तैयार की तो मुझे सीखने के अनुभव से गुजरना पड़ा। मैं जब मुंबई फिल्म महोत्सव का निदेशक बना तो मैंने पुरस्कार विजेता और समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्मों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत किया।”
यह कंपनी दुनिया भर में नए निवेशकों के साथ भारतीय फिल्मों, वृत्त चित्रों और टीवी शो के बाजार को निर्धारित करने के लिए तैयार है। अतीत में कंपनी भारतीय फिल्मों का ईरान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में निर्यात कर चुकी है।