कोलंबो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका में संसदीय चुनाव के तहत सोमवार को कराए जा रहे मतदान के परिणाम मध्यरात्रि तक घोषित कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के मुताबिक, सोमवार शाम चार बजे मतदान पूरा होने के बाद मतपेटियों को मतगणना केंद्रों पर ले जाया जाएगा। मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी।
चुनाव पर्यवेक्षकों ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है और देश के किसी भी हिस्से से हिंसा की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।
हालांकि पुलिस ने बताया कि सबरगामुआ प्रांत के रामबुक्काना जिले में मतदान केंद्र के पास एक उम्मीदवार के नम्बर वाली पर्ची बांटते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
देश भर में 75,000 पुलिस अधिकारियों और विशेष कार्य बलों को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा 50 विदेशी पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए मौजूद हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर देशभर में 12,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। करीब 1.5 करोड़ मतादाता यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सत्ता में आने के छह महीने बाद ही संसद को भंग कर जून महीने में संसदीय चुनाव आयोजित कराने की घोषणा की थी।
चुनाव में मुख्य मुकाबला युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) गठबंधन एवं विपक्षी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के बीच है।
यूएनएफ का नेतृत्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कर रहे हैं, जबकि यूपीएफए के नेता पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे हैं। राजपक्षे यूपीएफए के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में कुरुनेगाला से चुनाव लड़ रहे हैं।