मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय संगीत बैंड यूफोरिया के गाने संगीत प्रेमियों के दिलोदिमाग में अब भी ताजा हैं, लेकिन बैंड के गायक पलाश सेन का कहना है कि संगीत जगत ने उनका बहुत साथ नहीं दिया।
पलाश ने आने वाली फिल्म ‘ऐसा ये जहां’ के म्यूजिक लांच पर आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, “फिल्म में एक बहुत बढ़िया संदेश है। मैं कई सालों से यूफोरिया के लिए धुनें बना रहा हूं और संगीत जगत में ‘बेबी डॉल’ जैसे गाने सुपरहिट हो रहे हैं। लेकिन ‘माएरी’ जैसे गानों का हमेशा एक अलग स्थान होगा।”
फिल्म ‘ऐसा ये जहां’ के गानों की धुन यूफोरिया ने तैयार की है और पलाश ने फिल्म में अभिनय भी किया है।
पलाश ने कहा, “संगीत जगत ने मेरा बहुत साथ नहीं दिया, लेकिन भारत के लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरे साथ खड़े रहे। और मैं संगीत सिर्फ इन्हीं लोगों के लिए बनाता हूं।”
पलाश सेन पेशे से चिकित्सक हैं और एक कुशल गायक होने के साथ-साथ गीतकार, संगीतकार और अभिनेता भी हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बस अपने काम पर ध्यान देता हूं, बाकी सब मेरे ईश्वर के हाथ है और मेरे प्रशंसकों का मेरे प्रति प्यार है।”