भोपाल, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेश यादव की पिटाई के मामले में दो वरिष्ठ पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है। बालाघाट के पुलिस महानिरीक्षक डी. सी. सागर और पुलिस अधीक्षक असित यादव का तबादला कर दिया गया है।
बीते रविवार को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर सांसद असादुद्दीन ओबैसी पर टिप्पणी की गई थी, जिस पर बैहर थाने में संघ प्रचारक यादव की पिटाई की गई थी। इस पर संघ और भाजपा ने विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी व पुलिस जवानों पर प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
भाजपा की ग्वालियर में हुई कार्यसमिति की बैठक में संघ प्रचारक की पिटाई का मामला उठा था और हावी होती नौकरशाही पर चिंता जताई गई थी। बढ़ते विरोध के बीच गृह विभाग ने बालाघाट के पुलिस महानिरीक्षक सागर व पुलिस अधीक्षक यादव का रविवार को तबादला कर दिया।
गृह विभाग द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद जी. जनार्दन को बालाघाट का पुलिस महानिरीक्षक और अमित सांघी को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा उमरिया के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी को हटाया गया है। जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे को जबलपुर में ही विशेष शाखा में पदस्थ किया गया है।