नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर को उन सभी सरकारी भवनों के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही संयुक्त राष्ट्र ध्वज भी फहराया जाएगा, जिन भवनों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सामान्य प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज सामने से दिखाई देने वाली दिशा के बिलकुल दाहिनी ओर फहराया जाता है, यानी ध्वजों की मास्ट फ्लाइंग के सामने किसी पर्यवेक्षक के बिलकुल बाई ओर फहराया जाता है।
बयान के अनुसार, भारत के सभी दूतावासों/उच्चायोगों को सूचित करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति भवन, संसद भवन, उच्चतम न्यायालय के भवनों पर संयुक्त राष्ट्र ध्वज नहीं फहराया जाता है।