नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 71वें सत्र के निर्वाचित अध्यक्ष पीटर थॉमसन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “भारत के बहुपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनजीए के निर्वाचित अध्यक्ष पीटर थॉमसन की अगुवाई की।”
थॉमसन को जून में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुना गया था।
वह न्यूयॉर्क में यूएनजीए के वार्षिक सत्र से एक पखवाड़ा पहले भारत यात्रा पर आए हैं।
वह सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया से भी मुलाकात करेंगे।