संयुक्त राष्ट्र में आयोजित तीन दिवसीय विश्व सम्मेलन का समापन बुधवार को हुआ, जहां चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थाई समिति के अध्यक्ष झांग डेजियांग के भाषण की सभी देशों की संसदों के अध्यक्षों ने प्रशंसा की।
सेन मैरिनो, लाओस, थाईलैंड और मोरक्को के सांसदों ने झांग के इस शानदार भाषण पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और आने वाले समय में चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के साथ सहयोग बढ़ाने और परस्पर आदान-प्रदान को मजबूत करने को लेकर उम्मीद जताई।
सोमवार से बुधवार तक चले इस सम्मेलन में 140 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 170 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लिया।