ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने कहा, “सऊदी अरब सरकार अतिवादियों व आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है, इसीलिए वह अपने असंतुष्टों का दमन कर रही है और उन्हें फांसी पर चढ़ा रही है।”
उन्होंने कहा, “सऊदी अरब सरकार को इस तरह की कार्रवाई के नतीजों का खयाल रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी।”
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के आरोपों को लेकर असंतुष्ट शिया नेता सहित 47 लोगों को फांसी देने की शनिवार को घोषणा की।
फांसी पर चढ़ाए गए अधिकांश लोग सऊदी अरब के निवासी हैं, जिनकी अल-कायदा द्वारा साल 2003-06 के दौरान किए गए श्रृंखलाबद्ध आतंकवादी हमलों में संलिप्तता थी।
निमर अल-निमर साल 2011 में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के अगुवा रहे थे।