हैदराबाद, 28 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के लिए रियो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और महिला पहलवान साक्षी मलिक, सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और मामूली अंतर से पदक से चूक गईं महिला जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को रविवार को भेंटस्वरूप बीएमडब्ल्यू कार दी गई।
रियो ओलम्पिक में भारत के सद्भावना दूत और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने यहां गोपीचंद अकादमी में आयोजित समारोह के दौरान चारों खेल हस्तियों को कार की चाबियां भेंट कीं।
हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने सिंधु, गोपीचंद, साक्षी और दीपा को बीएमडब्ल्यू कारें भेंट में दी हैं।
सचिन ने चाबियां सौंपने के बाद तीनों महिला एथलीट तथा गोपीचंद के साथ सेल्फी भी ली।
सिंधु और गोपीचंद को बीएमडब्ल्यू की 320डीएस मॉडल भेंट की गई है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब है, जबकि साक्षी और दीपा को बीएमडब्ल्यू की एक्स1एस मॉडल भेंट की गई, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये के करीब है।
समारोह में सचिन ने खिलाड़ियों से अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने की बात कही।
दिग्गज बल्लेबाज ने तीनों महिला एथलीट की तारीफ की और गोपीचंद को असली नायक करार दिया।
उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि वे देश के लिए अधिक से अधिक पदक लाएंगे और भारत को गौरवान्वित करते रहेंगे। आपकी तैयारियां और किए गए त्याग सराहनीय हैं। मुझे पता है कि सिंधु को ओलम्पिक से काफी पहले से ओलम्पिक खत्म होने तक कुछ चीजें खाने से रोका गया, मोबाइल फोन से वंचित रखा गया, ताकि वह अपना पूरा ध्यान खेल पर केंद्रित कर सकें।”
सचिन ने आगे कहा, “भारतीय खेल जगत के लिए यह शानदार समय है। मेरा मानना है कि यहां यह सफर खत्म नहीं होगा, बल्कि शुरू हो रहा है। हम सब इस सफर में आपके साथ हैं और आपका समर्थन करते हैं और आप हमें उपलब्धियों का जश्न मनाने के अनेक मौके देंगे।”
गोपीचंद ने कहा कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि तीन महिलाओं ने देश का मान बचाया है।
गोपीचंद ने कहा, “अब यह आम नारा बन चुका है कि बेटी बचाओ, लेकिन मैं इस मौके पर कहना चाहूंगा कि रियो में भारत की लाज बेटियों ने बचाई। उनके पदक सोने के तमगे से कहीं कम नहीं हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वर्षो पहले जब मैंने यह सफर शुरू किया था तो मैंने ओलम्पिक में पदक लाने की बात कही तो कई लोग हंसते थे। पिछले ओलम्पिक में हम कांस्य जीते और इस बार रजत पदक।”
हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा व्यवसायी हैं। उन्होंने पहले घोषणा की थी कि वह सिंधु को बीएमडब्ल्यू कार भेंट करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने साक्षी, दीपा और गोपीचंद को भी कार भेंट करने का फैसला लिया।
चामुंडेश्वरनाथ खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए उनकी उपलब्धियों पर अब तक 15 कार भेंट कर चुके हैं।
सिंधु ने इस अवसर पर कहा कि चामुंडेश्वरनाथ ने ही उन्हें उनके जीवन की पहली कार ‘स्विफ्ट डिजायर’ भेंट की थी।
सिंधु ने कहा, “इस समय आयोजित समारोह में सचिन सर ने मुझसे कहा था कि अगर मैं ओलम्पिक में पदक जीतती हूं तो मुझे दूसरी कार भेंट में मिल सकती है और आज वह हो गया। मैं सभी देशवासियों से वादा करती हूं कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी मैं देश का मान बढ़ाऊंगी।”
रियो में भारत के पदकों का खाता खोलने वाली साक्षी ने कहा, “मैं बिल्कुल अकेली ओलम्पिक गई थी, लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है। आप सभी का सहयोग रहा तो मैं टोक्यो ओलम्पिक में इस कांस्य पदक को स्वर्ण पदक में बदल दूंगी।”
जिम्नास्टिक्स में देश की एकमात्र दावेदार रहीं दीपा ने कहा कि पदक न लाने के बावजूद यहां मुझे जितना प्रेम मिल रहा है उसे बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।