नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली जिस अंदाज में इन दिनों खेल रहे हैं, अगर वह वैसा ही खेलते रहे तो एक दिन वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से भी बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे लेकिन अगले 100 साल तक भारतीय क्रिकेट में कोई सचिन तेंदुलकर की जगह नहीं ले सकेगा।
हरभजन ने कहा, “बीते तीन साल में कोहली ने जिस तरह की पारियां खेली हैं और जिस अंदाज में भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए यादगार जीत दिलाई है, उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कोहली सचिन और सहवाग से भी बड़ी खिलाड़ी बन सकते हैं लेकिन यह सिर्फ आंकडो़ं के लिहाज से होगा। जहां तक सचिन की बराबरी की बात है तो अगले 100 साल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी उस इंसान की बराबरी नहीं कर सकता।”
हरभजन के मुताबिक सचिन महानतम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इसलिए हैं और रहेंगे क्योंकि उन्होंने उस दौर में रन बनाए हैं, जिस दौर में क्रिकेट रेडियो तक सीमित था। सचिन ने भारत को जीतने का भरोसा दिया और यह भरोसा उनके करियर के अंतिम पारी तक कायम था।
बकौल हरभजन, “सचिन की बराबरी कोई नहीं कर सकता। एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर सचिन का कोई सानी नहीं है। आज के खिलाड़ी आंकड़ों में सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं लेकिन उपलब्धियों के मामले में सचिन की बराबरी मुझे नहीं लगता कि अगले 100 साल तक कोई खिलाड़ी कर पाएगा।”