हांगकांग, 17 सितंबर (आईएएनएस)। करण जौहर की ‘कुछ-कुछ होता है’ से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ग्लैमरस भूमिका निभाने वाली सना सईद ने लॉस एजेंलिस की ‘न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी’ में अभिनय की कार्यशाला में भाग लेने के लिए बॉलीवुड से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर सना ने आईएएनएस को बताया, “मेरे दिमाग में यह विचार ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ करने से पहले से ही था और मैंने इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन भी कर दिया था, लेकिन इसके लिए जाने से पांच दिन पूर्व मेरे मन में यह खयाल आया कि अगर यहां पहले ही मुझे अभिनय का मौका मिल रहा है, तो मुझे इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए।”
सना ने फिल्मों के अलावा ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया।
अब सना चैनल ‘फॉक्स लाइफ’ के शो ‘लाइफ में एक बार’ में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि टीवी और फिल्मों में से सना क्या चुनना पसंद करेंगी, सना ने जवाब दिया, “टीवी की जगह मैं बॉलीवुड का चुनाव करूंगी।”