मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर समाजसेवी परमेश्वर गोदरेज और गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज की पत्नी परमेश्वर गोदरेज का सोमवार रात को निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें हाल ही में दाखिल कराया गया था।
एयर इंडिया की पूर्व विमान परिचारिका परमेश्वर के तीन बच्चे निसाबा, पिरोजशा और तान्या दुबाश हैं।
परमेश्वर को ‘हीरोज प्रोजेक्ट’ के जरिए एड्स के खिलाफ अपने काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के साथ मिलकर 2004 में यह अभियान शुरू किया था, जिसमें उन्हें ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ और ‘क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव’ का भी सहयोग मिला था।