नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के विचार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह बात इस योजना के लिए चलाए जा रहे अभियान की अगुवाई कर रहे मेजर जनरल सतबीर सिंह ने शनिवार को मीडियो को बताई।
सिंह ने कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले चुके पूर्वसैनिकों के लिए भी वन रैंक वन पेंशन योजना की सुविधा देने को मंजूरी दे दी है।
सतबीर सिंह ने जंतर मंतर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भगवान की कृपा से वन रैंक वन पेंशन को सरकार की मंजूरी मिल गई है।”
मेजर सिंह ने कहा, “लेकिन विवाद का एक तीसरा कारण अब भी मौजूद है कि पेंशन का संशोधन कब होना चाहिए। सरकार चाहती है कि इसका समय पांच वर्ष हो, लेकिन हमारा मत है कि इससे वन रैंक वन पेंशन का औचित्य ही खत्म हो जाएगा। मंत्री ने कहा है कि इस पर एक समिति गइित की जाएगी। “