नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार का ध्यान उद्यमों को सुगमता प्रदान करने लिए बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर खर्च करने पर केंद्रित है।
‘इन्वेस्ट नॉर्थ समिट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यम और सरकार के बीच बातचीत जरूरी है।
मंत्री ने व्यापार करने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था बनाने के बारे में कहा कि इस बारे में करीब 12 राज्यों ने 75 प्रतिशत शर्ते पूरी की हैं, जो कि एक स्वागत योग्य कदम है।