मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा में घुसकर ‘सर्जिकल ऑपरेशन’ के तहत आतंकवादियों पर कार्रवाई की खबरों के सामने आने के साथ ही शेयर बाजार में तेज गिरावट दिख रही है।
सेना के महानिदेशक (मिलिट्री ऑपरेशंस) लेफ्टिनेंट रणवीर सिंह ने प्रेस को ऑपरेशन की जानकारी दी। इसके बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 555 अंक गिरकर 27,920 आ गया जबकि निफ्टी 170 अंक टूटकर 8,550 पर आ गया।
जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि प्रमुख हैं।