भोपाल, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
चौहान ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि सारा देश एक है और सेना के साथ खड़ा है। देश बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भूल नहीं सकता है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने यह दिखा दिया है कि कायरानापूर्ण आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
मुख्यमंत्री ने इस साहसपूर्ण सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंक के खिलाफ संघर्ष की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन है।