मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) ने बुधवार को अभिनेता सलमान खान की दुष्कर्म संबंधी टिप्पणी पर उनके जवाब को अस्वीकार कर दिया और उन्हें सात जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
अपने वकील के माध्यम से 28 जून को भेजे पत्र में सलमान ने कहा था कि मामला राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष विचाराधीन है, इसलिए दोहराव से बचने के लिए इसे एमएसडब्ल्यूसी के तहत जारी नहीं रखा जाना चाहिए।
एमएसडब्ल्यूसी की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा, “हमारे पास एनसीडब्ल्यू के समान ही समवर्ती शक्तियां हैं। इस मामले की सुनवाई राज्य स्तर पर भी की जा सकती है। इसलिए उनका कथन अमान्य है।”
अध्यक्ष ने कहा कि अभिनेता को सात जुलाई को अपने वकीलों सहित एमएसडब्ल्यूसी के कार्यालय में आने का आदेश दिया गया है।
राहतकर ने कहा, “हमने उन्हें एक हलफनामे के जरिए अपना विचार रखने को कहा है।”
सलमान को दुष्कर्म संबंधी उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया गया था।
पिछले सप्ताह मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा था कि अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की कठिन शूटिंग के बाद उन्हें ‘दुष्कर्म पीड़ित महिला जैसा महसूस हुआ था।’