लॉस एंजेलिस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को सांता बारबरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘लायन’ में अपनी भूमिका के लिए सम्मानित किया जाएगा।
वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, सांता बारबरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने शानदार अभिनय के लिए अपने ‘वर्चुओसस अवॉर्ड’ हेतु आठ अभिनेताओं को चुना है, जिनमें ‘लविंग’ के लिए रुथ नेगा, ‘लायन’ के लिए देव और ‘नॉक्टर्नल एनिमल्स’ के लिए आरोन टेलर जॉनसन शामिल हैं।
उनके अलावा जेनेल मोनाए को ‘हिडन फिगर्स’ और ‘मूनलाइट’ के लिए और ‘मूनलाइट’ के उनके साथी कलाकारों महेरशला अली और नाओमी हेरिस को भी सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार पाने वाले अन्य कलाकारों में ‘फ्लोरेंस फोस्टर जेनकिन्स’ और ‘फेंसिस’ के लिए स्टीफन हेंडरसन हैं।
महोत्सव के 32वें संस्करण में चार फरवरी को आर्लिगटन थियेटर में पुरस्कार समारोह होगा।
सांता बारबरा फिल्म महोत्सव एक फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।