चेन्नई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता आर्य और अनुष्का शेट्टी आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म ‘साइज जीरो’ में दूसरी बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन दिग्गज तेलुगू फिल्मकार के. राघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश कोवेलामुदी करेंगे।
आर्य व अनुष्का पिछली बार रोमांटिक तमिल फिल्म ‘इरंदम उलागम’ में साथ नजर आए थे।
प्रोडक्शन हाउस पीवीआर सिनेमा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “प्रकाश कोवेलामुदी फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि उनकी पत्नी कनिका ने फिल्म की कहानी व पटकथा लिखी है। फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन अतिथि भूमिका में नजर आएंगी।”
फिल्म में भारत और उर्वशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।