नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। इसी वर्ष मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए खेल मंत्रालय ने 25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली सायना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। साथ ही वह ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय भी हैं। उन्हें हालांकि खिताबी मुकाबले में बर्मिघम में मौजूदा विश्व चैम्पियन कैरोलिना मैरीन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पूर्व प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद क्रमश: वर्ष-1980 और 2001 में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने में कामयाब रहे थे।