सिंगापुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग प्रोस्टेट ग्लैंड की सफल सर्जरी के बाद मंगलवार को काम पर लौटे।
सिंगापुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग प्रोस्टेट ग्लैंड की सफल सर्जरी के बाद मंगलवार को काम पर लौटे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने सोशल नेटवर्क खाते पर सर्जरी को लेकर भेजी गई शुभकामनाओं और शुभकामना कार्डो की तस्वीरें साझा की और लिखा, “काम पर वापस आकर खुश हूं।”
ली ने कहा कि उनकी सर्जरी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भेजे गए शुभकामना संदेशों ने उन्हें भावुक कर दिया। उन्होंने संदेश भेजने वालों का आभार भी जताया।
ली के प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा जनवरी में हुआ था, जिसके बाद 16 फरवरी को सिंगापुर के जनरल हॉस्पीटल में सर्जरी कर उनका प्रोस्टेट ग्लैंड हटाया जाना था। सर्जरी के दो दिन बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी और वह एक सप्ताह के चिकित्सीय अवकाश पर थे।