दमिश्क, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के एक मानवीय सहायता दल पर हवाई हमले के बीच सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि अमेरिका व रूस की पहल पर हुआ संघर्ष विराम विफल हो गया है।
सीबीएस न्यूज की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्ष विराम के जाहिरा तौर पर विफल होने के सीरिया के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वह करार को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। जबकि, रूस ने संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि करार को अभी भी बचाया जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रेसेंट दल का काफिला अलेप्पो शहर के पश्विम में उरम अल कुबरा में 78,000 लोगों को सहायता पहुंचा रहा था।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दल में शामिल 31 में से 18 ट्रक और इलाके में स्थित रेड क्रेसेंट का गोदाम हवाई हमले के शिकार हुए हैं।
ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश ट्रक ड्राइवर्स और रेड क्रेसेंट के कर्मचारी हैं।
अलेप्पो के स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओज) की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई हमले में सीरियाई रेड क्रेसेंट के प्रमुख उमर बराकत भी मारे गए हैं।