मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उत्तरी सीरिया के अयन अल-अरब और मानबेज कस्बों में विदेशी सेनाओं की मौजूदगी आतंकवाद से लड़ने का एक झूठा दिखावा है।
मंत्रालय ने कहा, “इससे किसी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।”
बुधवार को खबरों में बताया गया कि फ्रांस और जर्मनी के विशेष बल अयन अल-अरब और मानबेज में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के मुख्य गढ़ों के खिलाफ अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) की मदद करने के लिए आए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि आतंक का मुकाबला करने के लिए सीरिया की वैधानिक सरकार के साथ समन्वय और सहयोग की जरूरत है।