सीरिया की ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से बताया गया कि इन हमलों में इदलिब के ग्रामीण इलाके में स्थित कफर-नुबोल और मार्रत अल-नुमान नगर को लक्षित किया गया।
वहीं ब्रिटेन के एक निगरानी समूह ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और कई लोग घायल हुए हैं।
समूह ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है, क्योंकि इन हमलों में काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
ये हवाई हमले अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट द्वारा सरकार नियंत्रित तटीय शहर लटाकिया और मध्य प्रांत हामा पर किए गए हमलों के प्रतिक्रिया स्वरूप किए गए हैं।