Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोजाम्बिक से बरामद मलबा एमएच370 का

मोजाम्बिक से बरामद मलबा एमएच370 का

आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डैरन चेस्टर ने कहा कि मलबे की जांच से पता चला है कि मलबे पर लिखे कुछ शब्द और नंबर पूरी तरह से मलेशिया विमान द्वारा लेखन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिपि से मिलते हैं।

चेस्टर ने कहा कि इससे पता चलता है कि मलबे के दोनों टुकड़े लापता विमान बोइंग 777 के हैं, जो आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे।

चेस्टर ने कहा, “मैं ब्यूरो द्वारा जारी की गई प्रौद्योगिकी जांच रिपोर्ट का स्वागत करता हूं। इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि बरामद मलबा एमएच370 का ही है।”

मोजाम्बिक से बरामद मलबा एमएच370 का Reviewed by on . आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डैरन चेस्टर ने कहा कि मलबे की जांच से पता चला है कि मलबे पर लिखे कुछ शब्द और नंबर पूरी तरह से मलेशिया विमान द्वारा लेखन के लिए इस्त आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डैरन चेस्टर ने कहा कि मलबे की जांच से पता चला है कि मलबे पर लिखे कुछ शब्द और नंबर पूरी तरह से मलेशिया विमान द्वारा लेखन के लिए इस्त Rating:
scroll to top