मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। मशहूर फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म ‘पेले : बर्थ ऑफ अ लेजेंड’ के संगीत के लिए ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान की प्रशंसा की है।
घई ने सोमवार को ट्विटर पर रहमान के उत्कृष्ट संगीत के लिए उनकी प्रशंसा की।
घई ने ट्विटर पर लिखा, “ए. आर. रहमान ने वास्तविक प्रेरणादायक फुटबॉल फिल्म में एक बार फिर उत्कृष्ट संगीत दिया है।”
‘पेले : बर्थ ऑफ अ लेजेंड’ ब्राजील के फुटबॉलर पेले के जीवन पर आधारित अमेरिकी फिल्म है।