मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए सराहना प्राप्त कर रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि बैंक बैलेंस बढ़ाना आसान है, लेकिन आत्मविश्वास पाना मुश्किल है।
मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए सराहना प्राप्त कर रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि बैंक बैलेंस बढ़ाना आसान है, लेकिन आत्मविश्वास पाना मुश्किल है।
सुशांत ने ट्विटर पर लिखा,”सबसे आसान बात है कि मैं आसानी से करोड़ों डॉलर कमा सकता हूं। लेकिन खुद पर विश्वास कर पाना मुश्किल है।”
‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म नीरज पांडे द्वारा निर्देशित है और सुशांत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अरुण पांडे ऑफ इंस्पायर्ड एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में कियारा आडवाणी, दिशा पटनी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।