चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में धौनी का किरदार निभाने को लेकर प्रशंसा बटोर रहे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक पृष्ठ पर गुरुवार को सुशांत और खट्टर की तस्वीरें साझा की गईं।
इनमें से एक तस्वीर में सुशांत, खट्टर को फूलों का गुलदस्ता देते दिखाई दे रहे हैं और एक अन्य तस्वीर में वे दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज (गुरुवार) चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।”