भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय विदेश मंत्री और विदिशा से सांसद सुषमा स्वराज गुरुवार को मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली से नियमित विमान सेवा से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगी। गुरुवार को वह यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
सुषमा अपने प्रवास के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को प्रतापगढ़ सिलवानी, बासौदा, इच्छावर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। 17 अक्टूबर को ओबेदुल्लागंज में प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भोपाल लौटेंगी और यहां से नियमित विमान सेवा से दिल्ली रवाना होंगी।