मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी वेब टेलीविजन धारावाहिक ‘सेंस 8’ में काम कर रहे अभिनेता पूरब कोहली ने बताया कि उन्होंने पहले सीजन की तुलना में दूसरे सीजन की शूटिंग के दौरान पूरी टीम के साथ अधिक समय बिताया।
पूरब ने कहा, “अमाल्फी तट की मेरी पहली यात्रा पांच से छह साल पहले हुई थी और मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं वहां शूट करने के लिए वापस जाऊंगा। जब ‘सेंस 8’ ने बताया कि हम कहानी का हिस्सा वहां शूट करेंगे, तो मैं खुश हुआ।”
उन्होंने कहा, “पहले सीजन में मेरी भूमिका बहुत छोटी थी और मुझे मुश्किल से ही टीम के सदस्यों के साथ वक्त बिताने का मौका मिला था। इस बार मैंने, टीना और अन्य कलाकारों ने ‘सेंस 8’ के साथ बहुत सारा समय बिताया, जिससे इटली की यात्रा मजेदार रही।”
‘सेंस 8’ में पूरब के अलावा भारतीय अभिनेत्री टीना देसाई और अभिनेता अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में हैं।