लेह, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना आतंकवादियों के साथ-साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के शिविर पर रविवार रात हुए हमले और पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारे जवान और सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।”
बारामूला जिले के जांबाजपोरा इलाके में आतंकवाद रोधी 46 राष्ट्रीय राइफल्स के एक शिविर पर आतंकवादियों ने रविवार रात हमला कर दिया। हमले के दौरान गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गए।
जम्मू एवं कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के केंद्र सरकार के प्रयास के तहत अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर लेह पहुंचने के बाद राजनाथ ने यह टिप्पणी की।
राजनाथ का यह दौरा नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा पिछले सप्ताह किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद हो रहा है, जिसमें सेना ने आतंकवादियों के सात लांच पैड्स को निशाना बनाने की बात कही है।
राजनाथ ने यह भी कहा कि वह लेह और लद्दाख के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, “मैं उनकी समस्याएं दूर करने की कोशिश करूंगा।”