मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फैली नकारात्मकता के कारण कुछ समय के लिए इससे दूरी बना ली है।
सोनम ने शनिवार को ट्वीट किया, “मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से दूर हो रही हूं। यहां काफी नकारात्मकता है, सभी को शांति और प्यार।”
इससे पहले ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता ने लिखा था, “ऐसा आप लोगों की वजह से ही है। आप लोग सार्वजनिक परिवहन या फिर कम तेल खर्च करने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल अपनी यात्रा के लिए नहीं करते। आपको पता है कि आपकी आलीशान गाड़ियां एक लीटर में तीन-चार किलोमीटर का माइलेज देती हैं। आपके घरों में लगा एसी भी ग्लोबल वॉर्मिग के लिए जिम्मेदार है। पहले आप अपने प्रदूषण को नियंत्रित कीजिए।”
इस पर सोनम ने प्रतिक्रिया दी, “आप जैसे लोगों की वजह से महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने में मुश्किल होती है, क्योंकि उन्हें छेड़खानी का डर लगा रहता है।”
‘खूबसूरत’ की अभिनेत्री, सोनम फिल्मों के प्रचार, फैशन और उत्पीड़न समेत विभिन्न मुद्दों पर बोलने के लिए डिजिटल मंच का इस्तेमाल करती हैं।