नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त किया। इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।
सोनिया ने एक बयान में तुर्की की जनता के साथ हमदर्दी जताई और इस आतंकवादी कृत्य को ‘क्रूर और पागलपन’ करार दिया।
तुर्की की राजधानी अंकारा में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 126 अन्य घायल हो गए।