लंदन (इंग्लैंड), 21 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर टी-20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड के क्लब सोमरसेट में शामिल हो गए हैं।
बीबीसी के अनुसार, जमैका के टेलर ने 30 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में कुल 33 विकेट लिए हैं और कैरेबियन एवं इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।
सोमरसेट के निदेशक एंडी हरी ने कहा, “हम टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। वह अपने साथ टीम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव लेकर आएंगे और वह एक ऐसे खिलाडी़ हैं जो गेंद के साथ मैच पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं। वह नई गेंद और पारी के अंत में टीम के लए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।”
टेलर अपना पहला मैच सरे के खिलाफ 27 जुलाई को ओवल के मैदान पर खेलेंगे।