शिकागो, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी और 12वीं वरीय दीपिका पल्लिकल युनिवर्सिटी क्लब में खेले जा रहे साल के पहले डब्ल्यूएसए विश्व सीरीज स्क्वॉश स्पर्धा के पहले दौर में ही मिस्र की हेबा अल तोर्की से हार कर बाहर हो गई हैं। उन्हें 9-11, 9-11, 11-5, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।
बीते साल राष्ट्रमंडल खेलों में पल्लिकल के साथ खेलते हुए महिला युगल वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वालीं जोशना चिनप्पा भी आठवीं वरीय मिस्र की नूर अल तोयेब से 8-11, 3-11, 10-12 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।