पाल्मर्सटन नॉर्थ (न्यूजीलैंड), 5 जून (आईएएनएस)। अच्छी शुरुआत के बावजूद लय को कायम रखने में नाकाम रहे भारत के हरिंदर पाल संधू को शुक्रवार को न्यूजीलैंड अंतर्राष्ट्रीय स्क्वॉश टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी और दूसरे वरीय कैंपबेल ग्रायसन से हार का सामना करना पड़ा।
ग्रायसन ने संधू को 11-9, 11-8, 8-11, 11-5 से हराकर 15,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहले गेम में 9-7 से आगे चल रहे संधू का खेल बाद में दबाव में बिखरता चला गया जिसका फायदा उनके प्रतिद्वंद्वी को मिला।
पहले दो गेम हारने के बाद तीसरा गेम अपने नाम कर संधू ने एक समय वापसी की उम्मीद जगाई। ग्रायसन ने हालांकि चौथा गेम अपने नाम कर संधू को बाहर का रास्ता दिखा दिया।