नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को तीन दिवसीय ‘प्री-समर सेल’ की घोषणा की, जिसमें कंपनी के समस्त घरेलू मार्ग पर सभी उड़ानों में 599 रुपये तक के किराए की पेशकश की गई है।
ऑफर चालू है और यह 25 फरवरी को मध्य रात तक चलेगा। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर एक मार्च से 13 अप्रैल तक यात्रा की जा सकती है।
स्पाइसजेट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिल्पा भाटिया ने कहा, “प्री-समर सेल ऐसे यात्रियों के लिए मुफीद है, जो व्यस्त मौसम से पहले या बाद यात्रा करना चाहते हैं और व्यस्त मौसम की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं।”