लॉस एंजेलिस, 26 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरमॉडल गिगि हदीद और अभिनेता-गायक जो जोनास ने वैसे तो अपने प्रेम संबंधों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है।
हाल ही में दोनों को कुछ दोस्तों के साथ डिजनीलैंड में मस्ती करते देखा गया।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, 20 वर्षीया हदीद ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर तस्वीर साझा की और लिखा, “जब भी मैं डिजनीलैंड आती हूं, वह मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया दिन होता है।”
हदीद और उनके दोस्तों को डिजनीलैंड में डिजनी के किरदारों की वेशभूषा में तस्वीरें खिंचवाते देखा गया।
इससे पहले हदीद की दोस्त अभिनेत्री कारा डेलेवीन ने हदीद और जोनास की तस्वीर साझा की और लिखा, “पेश हैं जीआईजो-जो जोनास और गिगि हदीद।”
तस्वीर में हदीद, जोनास के बांह थामे उनके कंधे पर सिर रखे दिखाई दीं। दोनों एक ही हेडफोन से गाने भी सुन रहे थे।