नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों के बड़े पार्को में जिम बनवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसके लिए पार्को में किसी तरह निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि ये जिम खुले आकाश के नीचे होंगे।
दिल्ली के नेहरू पार्क में सोमवार को खट्टर ने कहा, “सभी जिम खुले क्षेत्र में होंगे और राज्य के सभी जिलों के बड़े पार्को में स्थापित किए जाएंगे तथा उनके रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।”
खट्टर ने लोगों से स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम करने की भी अपील की।
गौरतलब है कि हरियाणा के एथलीट कई अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के लिए पदक जीत कर देश को गौरवान्वित करते रहे हैं। खासकर मुक्केबाजी और कुश्ती में हरियाणा से कई बड़े खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।