चंडीगढ़, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान चक्कर आ गया।
चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, “चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें गर्मी और उमस की वजह से चक्कर आ गया था। उनकी हालत स्थिर है। अगर जरूरत पड़ी, तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा।”
सोलंकी राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद अपना भाषण दे रहे थे कि तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अधिकारी का कहना है, “वह कुछ सेकंड तक निस्तब्ध खड़े रहे। उनके कर्मचारी ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी और पीने के लिए एक गिलास पानी दिया।”